नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार नुकसान में रहा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 फीसदी लुढ़ककर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 905.72 अंक नीचे चला गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 नुकसान में जबकि तीन लाभ में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 261.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में Zomato) में सबसे अधिक 4.10 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। एचडीएफसी बैंक में 1.26 फीसदी और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.13 फीसदी की गिरावट आई थी। दूसरी तरफ टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयर लाभ के साथ बंद हुए थे। इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Newgen Software, Pfizer, CCL Products, BASF India, Zensar Tech, Raymond और PG Electroplast हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने DOMS Industries, Cochin Shipyard, Bajaj Holdings, Rites, HEG, Alembic Pharma और Data Patterns (India) के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
आतंकवाद पर निर्भर हो चुका है पाकिस्तान, दुनिया को बताएंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की महत्ता : सस्मित पात्रा
बिहार : नालंदा के नौलखा मंदिर में लूट मामले में पुजारी के भतीजे समेत पांच गिरफ्तार, आठ लाख रुपए बरामद
राजस्थान के अजमेर में गुस्से का सैलाब! ग्रामीणों ने रातभर हाईवे पर लगाये रखा जाम, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
Chattisgarh Naxals Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी सफलता, अबूझमाड़ के जंगल में तमाम नक्सलियों को किया ढेर
सपने में छिपकली का अर्थ: शुभ या अशुभ संकेत?