ग्वालियरः जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। गुंडों-बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसका ताजा मामला ग्वालियर जिले से सामने आया। यहां टेंपो को पार्क करने पर वाहन स्टैंड के चौकीदार और ठेकेदार की चार बदमाशों ने हत्या करने की कोशिश की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।दरअसल, बदमाशों ने चौकीदार को लाठी- रॉड से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसे बचाने के लिए ठेकेदार आया तो उस पर फायरिंग कर दी। हमले में चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे अवैध हथियार भी जब्त कर लिया है। क्या है पूरी घटना शहर के कुटियाना मोहल्ला निवासी बृजेश सिंह एक ठेकेदार है। उसका हजीरा थाना क्षेत्र के इंटक मैदान में ऑटो-टेंपो स्टैंड का ठेका है। इस स्टैंड पर अभिषेक झा चौकीदारी का काम करता है। घटना वाली रात पीयूष खटीक, अभिषेक कुशवाह, वंश खटीक और अमन खटीक टेंपो खड़ा करने के लिए आये थे। इन लोगों का टेंपो पार्क करने को लेकर स्टैंड के चौकीदार अभिषेक से झगड़ा हो गया। उस वक्त यह लोग चुपचाप लौट गए। रात में लौटकर बरपाया कहरदेर रात में करीब 2.30 बजे चारों आरोपी पूरी तैयारी से लौटकर आए और अभिषेक पर हमला बोल दिया। उसे डंडे और सरियों से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। स्टैंड चौकीदार ने मदद के लिए ठेकेदार बृजेश को कॉल कर बुला लिया। चौकीदार की बात सुन ठेकेदार बृजेश मदद के लिए आए। इस पर आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर दिया। ठेकेदार पहले से अलर्ट था तो वह फायरिंग से बच गया। वहीं, जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाए बदमाशघटना की सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों को तलाशी शुरू कर दी। इसमें वंश और अभिषेक खटीक को संजय नगर पुल के पास से अवैध पिस्टल के साथ पकड़ लिया। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि वारदात में आयुष और पीयूष भी शामिल है जो गंगा विहार कॉलोनी में घर पर हैं। इस पर पुलिस ने उन दोनों को भी दबोच लिया। आरोपियों के घर से मिली अवैध शराब ग्वालियर पुलिस को दोनों आरोपियों के घर की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब भी मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ आर्म एक्ट, आबकारी एक्ट के साथ साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। साथ ही चारों आरोपियो को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
पाकिस्तान को फिर मुंह की खानी पड़ी, भारत के S-400 ने पाक के हमलों को किया नाकाम, कई मिसाइलें और ड्रोन मार गिराए
यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने राजस्थान में पत्नी के साथ भद्दे कमेंट्स का सामना किया
दिलचस्प GK क्विज: क्या आप इन सवालों के जवाब जानते हैं?
बहुत छींके आती है तो डॉक्टर के पास जानें से पहले कर ले घर में मौजूद मुफ्त का यह जबरदस्त इलाज़ ˠ
सागरः बीएमसी में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ, अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से हो सकेगी सीधे बात