कई बार ऐसा होता है कि जानवर खाने की तालाश में जंगल से भटककर सड़कों या रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल जाती है। कभी-कभी तो ये जानवर लोगों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क से गुजर रहे एक विदेशी टूरिस्ट पर एक जंगली हाथी धावा बोल देता है। स्कूटर चला रहे विदेशी को हाथी ने दौड़ायाइस खौफनाक वीडियो को कनाडा के एक ब्लॉगर नोलन सॉमरे ने शूट किया है, जो भारत के किसी जंगल में स्कूटर चला रहे थे। वीडियो की शुरुआत में नोलन एक शांत और हरी-भरी सड़क पर स्कूटर चला रहे होते हैं, तभी सामने उन्हें एक बड़ा हाथी दिखाई देता है, जो सड़क के बीचों-बीच खड़ा होता है। नोलन मजाक में हाथी से कहते हैं, 'आप सड़क पर क्यों आराम कर रहे हैं सर?' सब कुछ नॉर्मल ही लग रहा था, लेकिन तभी पीछे से एक और बाइक सवार आता है। वो हाथी को देखकर कुछ दूरी पर रुक जाता है। आगे क्या हुआ?हाथी को शायद उसकी ये झिझक पसंद नहीं आती और हाथी अचानक उसकी तरफ दौड़ पड़ता है। बाइक सवार तुरंत अपने स्कूटर को मोड़कर तेजी से वहां से भाग निकलता है और सही टाइम पर अपनी जान बचा लेता है। 'शायद टोल टैक्स मांगने आया था' बाद में जब नोलन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, 'मैंने लगभग अपने दोस्त को हाथी से मरवा दिया था।' इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार और चौंकाने वाले कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बाल-बाल बते दोस्त' दूसरे ने लिखा, 'शायद टोल टैक्स मांगने आया था।' तीसरे ने लिखा, ‘हमला बेहद खतरनाक था।’
You may also like
आने वाले 11 दिनों के अंदर माँ संतोषी करेंगी इन 4 राशियों का उद्धार, परेशानियों से मिलेगी मुक्ति
प्रधानमंत्री से गहरा रिश्ता, 5 अफेयर्स, 3 शादियां.. फिर भी जिंदगी भर प्यार को तरसी रही ये अभिनत्री, आज भी है अकेलापन ˠ
उड़ गए सारे बाल, बिखर गई राखी की खूबसूरती, अब ऐसी दिखती है 'करण अर्जुन' की मां ˠ
महेंद्र सिंह धोनी: सादगी और समर्पण का प्रतीक
यशस्वी जायसवाल: संघर्ष से सफलता की कहानी