मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और राजधानी लखनऊ में अजीबोगरीब घटना देखने को मिला। यहां 28 साल की एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उसका धड़ रेलवे लाइन पर ही कटकर गिर गया, जबकि सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर लखनऊ तक चला आया। जीआरपी ने सिर और बॉडी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। हालांकि परिजन ने युवती को मानसिक बीमारी से ग्रस्त बताया है, जिसे नींद में चलने की बीमारी थी। मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में कांशीराम नगर निवासी अंशु को मानसिक बीमारी थी। उसके पिता महीपाल सिंह रिक्शा चालक हैं। परिजन के अनुसार युवती को नींद में चलने की बीमारी थी। वह मंगलवार की रात घर से निकल गई। सिरकोई भूड़ नामक जगह के पास वह नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस (12430) की चपेट में आकर कट गई। रात में दो से ढाई बजे के करीब हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई। उसका सिर इंजन में ही फंसकर आगे तक निकल गया और धड़ वहीं घटनास्थल पर पटरी पर ही रह गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और आसपास के लोग भी आ गए। हाथ पर बने टैटू से परिवार के लोगों ने उसकी पहचान की। इंजन में फंसा हुआ सिर घटनास्थल से करीब 350 किलोमीटर दूर लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक आ गया। यहां जीआरपी ने सिर को निकालकर जांच की। मुरादाबाद में जीआरपी से संपर्क हुआ तो सिर और धड़ की जानकारी मिली। मुरादाबाद जीआरपी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।
You may also like
Rajasthan: अब आधार कार्ड से ही मिल जाएगा सरकारी अस्पतालों में इलाज, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
ISKCON Bangalore And ISKCON Mumbai Dispute Settled : सुप्रीम कोर्ट ने निपटाया इस्कॉन बेंगलुरु और इस्कॉन मुंबई के बीच विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला पलटा
Travel Tips: बच्चों के साथ में आप भी बनाले इन खूबसूरत जगहों पर जाने का प्लॉन
Hollywood Gossip : टॉम क्रूज के साथ रिलेशनशिप की चर्चाओं पर एना डी आर्मस ने तोड़ी चुप्पी, खुलकर बोलीं एक्ट्रेस
Jokes: पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.? नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.! पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.! नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.! पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो… पढ़ें आगे...