आज का मौसम 6 मई 2025: दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश के तीसरे दिन भी बादल छाए रहे, मगर बारिश बहुत कम ही हुई। दिनभर बारिश जैसा माहौल बना रहा और दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। कुछ इलाकों में नाम मात्र की बारिश हुई। हालांकि इस बीच हवाएं तेज चलीं, जिसकी ठंडक ने लोगों को कुछ सुकून दिया। अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ह्यूमिडिटी भी घटकर 70% पर पहुंची, जो कि एक दिन पहले 95% थी। 6 मई के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, हल्की बारिश का अनुमान है, हवाओं की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। हल्की बारिश का अनुमान था, जो हुई भी। शाम को काले बादल छाए और हल्की फुहारें दिल्लीवालों को मिलीं। तापमान गिरा नहीं, मगर गर्मी से भी राहत रही। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी ऐसा ही मौसम बना रहा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश समेत शाम को आंधी का पूर्वानुमान था, कई इलाकों में बादल गरजे, तेज हवाएं, हल्की बारिश भी हुई। राजस्थान और गुजरात में 6 और 7 को तेज बारिश, ओले गिरने का पूर्वानुमान है।पिछले कुछ दिन से दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 से 34 डिग्री और 23 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 मई से लेकर 7 मई तक मौसम इसी तरह का रहेगा। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 तक रहने का अनुमान है। 7 मई के बाद हवाओं की स्पीड 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा होने लगेगी। इस बीच बहुत हल्की से लेकर हल्की बारिश हो सकती है, बादल भी गरजेंगे और बिजली भी कड़केगी। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। तापमान अधिकतम 35-37 और न्यूनतम 25-17 डिग्री सेल्सियस जा सकता है, मगर गर्मी ज्यादा नहीं होगी। हवाओं की रफ्तार भी 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। कुल मिलाकर अगले एक हफ्ते गर्मी दिल्ली वालों से दूर रहेगी। आज आपके यहां कैसा रहेगा मौसम? हवाएं और बूंदाबांदी प्रदूषण से भी दिला रहीं राहतएक दिन प्रदूषण का स्तर खराब रहने के बाद नए हफ्ते में दिल्लीवालों को साफ हवा मिली। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 118 रहा, जबकि एक दिन पहले यह 215 तक पहुंच गया था। सोमवार सुबह AQI 131 था, जो कि शाम होते-होते 113 पहुंच गया। प्रदूषण के लिए जिम्मेवार CO और PM10 पाया गया। कई दिनों बाद दिल्ली की हवा संतोषजनक पाई गई। पिछले हफ्ते की बारिश और तेज हवाओं के बीच दिल्ली की हवा में कुछ सुधार आया। हालांकि, रविवार को हवा फिर से बिगड़ी, मगर अगले ही दिन काफी साफ हो गई। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, 36 एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन में 12 स्टेशन में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। वहीं, बाकी 24 स्टेशन में AQI सामान्य स्तर पर रहा। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्टउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तरकाशी में 7 और 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में 6, 7 और 8 मई को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए बैठक में अधिकारियों को अलर्ट ऑड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियों में जुट गई है। यूपी का मौसम अपडेटउत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन की तुलना में रात के समय मौसम बेहतर हो रहा है। रात में हवा चलने से मौसम सुहाना हो जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी दर्ज की जा रही है। वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 39.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, बरेली में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल प्रदेश में मौसम बदल गया है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। राजस्थान में इस हफ्ते आंधी-बारिश की संभावना पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार, अगले चार से पांच दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान लोगों को लू से राहत मिलेगी। इसके अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। आंध्र प्रदेश में 5 से 9 मई तक बारिश की चेतावनीआंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पांच से आठ मई तक भारी बारिश और 9 मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।' विभाग ने इस इलाके में शुक्रवार को गरज के साथ तेज हवाएं (अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे तक) चलने की चेतावनी दी है।
You may also like
विवाह समारोह में दुल्हन की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म
मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान क्यों है बेचैन?
Rajasthan: गहलोत क्यों कहना पड़ा की मोदी और सीएम भजनलाल को विश्वास दिलाता हूं कि मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा?
Pawandeep Rajan Health Update : पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट जारी, एक्सीडेंट के बाद जानिए अब कैसी है हालत