बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। स जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह सीजन की आठवीं जीत रही और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। साथ ही, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी स्थिति और भी मुश्किल हो गई है। आरसीबी ने सीएसके पर इस जीत के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार ऐसा कियाइंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को लीग स्टेज में होम और अवे दोनों में हराया हो। इस सीजन से पहले आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ। कुछ ऐसा रहा मैच का हालटॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। बेथेल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, वहीं कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल (17), जितेश शर्मा (7) और कप्तान रजत पाटीदार (11) कुछ खास नहीं कर सके। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही। शेख रशीद (14) और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सैम करन (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आयुष और रविंद्र जडेजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। आयुष ने 48 गेंदों में शानदार 94 रन बनाए, जबकि जडेजा 77 रन पर नाबाद रहे।लुंगी एनगिडी ने मैच का रुख बदलते हुए एक ही ओवर में ब्रेविस और आयुष को आउट कर दिया। एमएस धोनी (12) आखिरी ओवर में आउट हुए। चेन्नई को अंतिम छह गेंदों में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 12 रन दिए और आरसीबी को जीत दिलाई।
You may also like
नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सरकार भारत में क्रिएटर-फर्स्ट इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री
कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई बदरीनाथ के पहली महाभिषेक पूजा
Chhattisgarh Faces Thunderstorms, Hail and Lightning: Storm Alert for Next 3 Days, Teacher Killed in Sarguja
Business Ideas: अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस 〥