रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी गई है।कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बाद पत्रकारों को बताया कि झारखंड सरकार के माध्यमिक आचार्य, प्रधानाचार्य और कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सेवाशर्त नियमावली को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स के शिविरों के लिए भोजन भत्ता में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अभी एनसीसी कैडेट्स शिविर में प्रत्येक कैडेट को 150 रुपए प्रतिदिन की दर से भोजन भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर अब 220 रुपए प्रति प्रतिदिन कर दिया गया है।
You may also like
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला
फूले फिल्म समाज का आईना है और संघर्ष की गाथा: वर्षा गायकवाड
गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बिल्डर्स को दिए कड़े निर्देश, 31 मई तक कराएं बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री