नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। वहीं कई ऐसे शेयर रहे जिन्होंने गिरते मार्केट में निवेशकों को मुनाफा दिया। इनमें कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इन्हीं में एक शेयर न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Nucleus Software Exports Ltd) का है। यह शेयर एक लाख रुपये के 40 लाख रुपये बना चुका है।शुक्रवार को जहां मार्केट में गिरावट थी, वहीं न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस अपर सर्किट के साथ यह शेयर 1183.95 रुपये पर पहुंच गया है। यह एक आईटी कंपनी है जो बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में अपनी सर्विस देती है। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है। यह 50 से अधिक देशों में काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप 3,116.78 करोड़ रुपये है। एक साल का रिटर्न कैसा?पिछले 6 महीने या एक साल के रिटर्न की बात करें इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। 6 महीने में इसने निवेशकों को करीब 6 फीसदी ही रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में इसने निराश किया है। एक साल में इसने निवेशकों का करीब 12 फीसदी नुकसान किया है। लॉन्ग टर्म में छप्परफाड़ रिटर्नइस शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 5 साल में इस शेयर का रिटर्न करीब 450 फीसदी रहा है। यानी एक आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वे अब 5.50 लाख रुपये हो चुके होते।वहीं बात अगर ऑवर ऑल रिटर्न की करें तो यह छप्परफाड़ रहा है। दिसंबर 2002 में इसके शेयर की कीमत 29.60 रुपये थी। अब यह 1183.95 रुपये पर है। ऐसे में इन 23 सालों में इसका रिटर्न करीब 3900 फीसदी रहा है। अगर आपने 23 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज करीब 40 लाख रुपये होती। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में दोगुना होगा पर्यटन क्षेत्र, नए सफारी रूट से अब तालवृक्ष रेंज में बाघों का मिलेगा बेहतरीन दर्शन
Health Tips- क्या शरीर में यूरिक एसिड जमा हो गया हैं, कम करने के लिए इन जूस का सेवन करें
Health Tips- क्या खांसी-जुकाम ने कर रखा हैं परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें