Sagittarius Horoscope Today 13 May, 2025 : आज धनु राशि का करियर राशिफल : धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामकाज और कारोबार के लिहाज से अच्छा है। आपको आज कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। आपको आज कुछ रचनात्मक काम करने का भी मौका मिलेगा। आपको आज बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको आज कोई अच्छी खबर मिलेगी। जो जातक पैतृक कामकाज और कारोबार से जुड़े हुए हैं उनकी कमाई में भी आज वृद्धि होगी और परिवार से आपको आज पूरा सहयोग मिलेग। बिजली के उपकरण का काम करने वाले जातक आज बेहतर कमाई कर पाएंगे। आज धनु राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : आज का दिन घर परिवार के मामले में धनु राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। आप आज परिवार के साथ मनोरंजक समय बिता पाएंगे। लव लाइफ के मामले में भी आज आप भाग्यशाली रहेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में भी आपकी आज रुचि रहेगी। आपको पिता और घर के बड़ों से सहयोग मिलेगा। किसी दूर रहने वाले संबंधी से लंबी बातचीत हो सकती है और आपके घर किसी मित्र या मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको आज किसी शुभ और मांगलिक काम में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। आज धनु राशि की सेहत : आज धनु राशि के जातकों की सेहत तो अच्छी रहेगी। लेकिन आज मानसिक रूप से आप आज कुछ उलझन में रहेंगे। आपको आज खानपान के मामले में भी संयम रखना होगा। जो लोग पहले से बीमार हैं उनको सेहत के प्रति सजग रहना होगा। आज धनु राशि के उपाय : आपको आज दिन को मंगलकारी बनाए रखने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमानजी को दीप दिखाना चाहिए।
You may also like
300 KM का सफर... और प्रेमिका के लिए मौत बनकर आया आशिक, शौच करने गई युवती के कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश
बीरुबाला राभा के साहस को मुख्यमंत्री ने किया नमन्, कहा- असम सरकार मनाएगी 'कु-संस्कार विरोधी दिवस'
शिमला के जौंनांग बौद्ध मठ से तीन नाबालिग भिक्षु लापता, पुलिस तलाश में जुटी
₹7000 करोड़ का गोलमाल, 51 लाख से ज्यादा लोग ठगे गए, जानिए 'पैन कार्ड इनवेस्टमेंट फ्रॉड' की कहानी
गोलाबारी के बीच बीबीसी के रिपोर्टर कैसे काम कर रहे थे, पढ़िए उनकी कहानी, उनकी ज़ुबानी