Next Story
Newszop

राजस्थान की सूर्यनगरी से दो नई सुपरफास्ट ट्रेनें, पुणे और चेन्नई के लिए सीधी कनेक्टिविटी!

Send Push
जोधपुर: गर्मियों की छुट्टियों शुरू होने के साथ ही राजस्थान वासियों को भारतीय रेलवे ने शानदार तोहफा दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की लंबी मांग को सुनते हुए जोधपुर से पुणे और चेन्नई के लिए दो नई सुपरफास्ट रेल सेवाएं शुरू कर दी हैं। अब सूर्य नगरी जोधपुर सहित राजस्थान के आधा दर्जन स्टेशनों से से देश के पश्चिम और दक्षिणी छोर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी का लाभ यात्रियों को मिलेगा। साथ ही गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब जोधपुर से पुणे और चेन्नई के लिए सीधी ट्रेनें शुरू हो गई हैं। नई शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों की खासियतगाड़ी संख्या 01401, पुणे (हडपसर)-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 3 मई को शाम 5:30 बजे पुणे से रवाना होगी और 4 मई को दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंची। वहीं गाड़ी संख्या 02625, चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए रवाना हुई जो तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। न ट्रेनों में कुल 16 से 22 डिब्बों तक की संरचना रखी गई है, जिनमें द्वितीय श्रेणी शयनयान, थर्ड एसी, सैकंड एसी, साधारण डिब्बे, और पॉवर कार व गार्ड डिब्बा शामिल हैं। मुख्य स्टॉप: विजयवाड़ा, वडोदरा, अहमदाबाद, जालोर । जोधपुर से पुणे (हडपसर) के बीच 20495/20496, नियमित ट्रेन सेवाएं भी शुरूजोधपुर से पुणे (हडपसर) के बीच 20495/20496 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 मई से प्रतिदिन चलेगी। जोधपुर से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:10 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में पुणे से शाम 7:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 20625/20626 चेन्नई सेंट्रल–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेसवहीं 20625/20626 चेन्नई सेंट्रल–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 दिन चलेगी (बुधवार और शनिवार को नहीं)। चेन्नई से शाम 7:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12:15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में भगत की कोठी से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी। मुख्य स्टॉप: पाली, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, मुंबई (वसई रोड), पुणे। दक्षिण भारत से जोधपुर की दूरी और आसानचेन्नई जैसे दूरस्थ महानगर से जोधपुर तक यात्रा अब आसान और तेज़ हो जाएगी। दक्षिण भारत में काम या पढ़ाई करने वाले राजस्थानियों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं। साथ ही पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। अब दक्षिण भारत की यात्रा होगी आसानजोधपुर और आसपास के इलाकों से महाराष्ट्र व तमिलनाडु जाने वाले यात्रियों को अब कई ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुणे-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस शुरू होने से सफर आसान व सुविधाजनक हो गया है। जोधपुर के लिए बड़ी उपलब्धि, कनेक्टिविटी पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देगीजोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने इस दौरान मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेनें राजस्थान को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी, जिससे पर्यटन और व्यापार को फायदा होगा। इसे जोधपुरवासियों के लिए "लंबे समय से प्रतीक्षित सौगात" बताया। यह केवल ट्रेनें नहीं, बल्कि विकास की नई पटरियाँ हैं, जो राजस्थान को देश के अन्य हिस्सों से और मजबूत जोड़ेंगी।" क्या आप भी प्लान कर रहे हैं गर्मियों में ट्रिप?अगर आप इस सीजन में महाराष्ट्र की सैर या तमिलनाडु के बीचों-बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अब सीधी ट्रेन आपका सफर आसान कर देगी।
Loving Newspoint? Download the app now