बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस रहीं, जो अपने करियर के चरम पर थीं और अच्छा कर रही थीं। लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ कनेक्शन ने उनके करियर और जिंदगी को बर्बाद कर दिया। फिर चाहे वह मंदाकिनी हों या फिर मोनिका बेदी। ऐसी ही एक और एक्ट्रेस रही, जिसका 60-70 के दशक में तगड़ा जलवा था। लेकिन इसने एक अंडरवर्ल्ड डॉन से शादी कर ली। वह मुंबई बम ब्लास्ट का भी दोषी था। लेकिन पति की मौत के बाद ऐसी गायब हुई कि किसी को खोज-खबर ही नहीं लगी। यह एक्ट्रेस कौन है पहचाना? इसके पिता एक मशहूर फिल्ममेकर थे और मां निगार सुल्ताना भी अपने जमाने की पॉपुलर हीरोइन थी। पति की मौत के बाद से यह विधवा की जिंदगी जीने लगी। साल 1971 में इसके पिता की मौत हो गई थी, और तब इसे तगड़ा झटका लगा था, क्योंकि तब यह फिल्मों में करियर शुरू कर रही थी। पिता की मौत के बाद इसका फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल शुरू हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग थे, जो इस एक्ट्रेस को पसंद नहीं करते थे।
ये हैं हिना कौसर, 'मुगल-ए-आजम' के डायरेक्टर के. आसिफ की बेटीइस एक्ट्रेस नाम है हिना कौसर, जो मशहूर फिल्ममेकर के. आसिफ की बेटी थीं। के. आसिफ 'मुगले-ए-आजम' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने के लिए मशहूर रहे। हिना कौसर अपनी मां की तरह ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, और इसीलिए फिल्मों में कदम रखे थे।
1970 में एक्टिंग डेब्यू, अमिताभ बच्चन संग काम, अंडरवर्ल्ड डॉन से शादीहिना कौसर ने साल 1970 में आई फिल्म 'होली आई रे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके एक साल बाद ही उनके पिता के.आसिफ का निधन हो गया था। हिना को तगड़ा सदमा लगा, पर खुद को किसी तरह संभालते हुए उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'अदालत' में नजर आईं। इसमें वह अमिताभ की बहन बनी थीं। फिल्म में वहीदा रहमान भी थीं। इसके बाद साल 1991 में हिना कौसर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से शादी कर ली। हिना, इकबाल मिर्ची की दूसरी पत्नी थीं। फरार हो गया पति तो हिना कौसर भी देश से निकल गईंलेकिन मुंबई धमाकों में जब इकबाल मिर्ची का नाम आया तो वह भारत छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद हिना कौसर ने भी देश छोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भागकर बाद में लंदन चले गए थे। पति की मौत, अब यूनाइटेड किंगडम में अकेली साल 2013 में इकबाल मिर्ची की मौत हो गई और हिना कौसर विधवा हो गईं। उसके बाद से आज तक 12 साल हो गए पर हिना की खबर नहीं। हालांकि, विकीपीडिया पर बताया गया है कि वह यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं, और वह भी अकेली। उनकी कोई औलाद नहीं थी।

You may also like
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- मुंहतोड़ जवाब देंगे और जैसा चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा
इकलौते बेटे की मौत के बाद श्मशान में रहने लगी मां, 15 साल से नहीं लौटी घर 〥
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, हिंदू धर्म के बहिष्कार का किया ऐलान
बांग्लादेश ने नए कप्तान का किया ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक संभालेगा जिम्मेदारी
गिटारवादक से अर्थशास्त्री बने लॉरेंस वोंग सिंगापुर के प्रधानमंत्री बने