साथ ही उन्होंने मावा कचौरी और कई मिठाईयों के बारे में भी जानकारी ली। इस दुकान पर वे करीबन आधे घंटे रुकी, यहां से उन्होंने करीबन दो किलो मिठाई भी ली। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने घेवर, पिस्ता से बने लड्डू, काजू तरबूज, हनी लड्डू और काजू कतली के साथ-साथ कई तरह की मिठाइयां भी पैक करवाई। हालांकि अब वेंस परिवार देश से जा चुका है। चलिए जानते हैं आखिर क्या खास है इस मिष्ठान भंडार में। (फोटो साभार: aishwarya pradhan@X)
(All photo credit: rawatmisthanbhandar.in)
पोलो विक्ट्री, जयपुर
रावतमिष्ठान की वेबसाइट के मुताबिक, जयपुर में इनकी 6 लोकेशन हैं, आप किसी भी लोकेशन पर जाकर इनकी मिठाइयों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का पोलो विक्ट्री वाली जगह सेलिब्रेशन, पार्टियों और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए बढ़िया जगह है। यहां एक ओपन बैंक्वेट हॉल है, जहां आप ये सब कार्यक्रम कर सकते हैं। यहां आपको मशहूर मिठाई और नमकीन जैसे घेवर और दूसरी राजस्थानी खास चीजें मिल जाएंगी। अपनों के साथ यादगार पल बिताने के लिए एकदम सही जगह है।
नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड, जयपुर नारायण सिंह सर्किल पर आसानी से मिलने वाली इस दुकान में आपको तरह-तरह की पारंपरिक मिठाइयां और नमकीन स्नैक्स मिलेंगे। चाहे आपको झटपट कुछ खाना हो या किसी त्योहार के लिए खास मिठाई चाहिए हो, नारायण सिंह सर्किल वाली ब्रांच पर सब कुछ मिल जाएगा।
जोधपुरी स्वाद लिया अमेरिका की उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा ने जयपुर में !#UshaVance #VanceInIndia pic.twitter.com/KP67A3tSnS
— Aishwarya Pradhan ✍️ 🇮🇳 (@aishwaryam99) April 23, 2025
वी क्यूब बिल्डिंग, गौरव टॉवर के सामने, जयपुर
V क्यूब बिल्डिंग शॉप पर भी आप जा सकते हैं, जहां खास मौकों के लिए शानदार बैंक्वेट स्पेस भी है। यहां पार्टीज कर सकते हैं और स्वाद के लिए कुछ बढ़िया सा टेस्ट कर सकते हैं। यहां मिठाइयों और नमकीनों का कॉम्बिनेशन आपको यकीनन पसंद आने वाला है।
ग्रैंड अनुकंपा, अजमेर रोड, जयपुर
अजमेर रोड, ग्रैंड अनुकंपा में आउटलेट कस्टमर्स को कम्फर्टेबल माहौल देता है यहां आप अपनी पसंदीदा राजस्थानी मिठाइयों का मजा ले सकते हैं। यहां बैठकर भी खा सकते हैं और साथ ले जाने के लिए भी पैक भी करा सकते हैं - बता दें यहां स्वाद और क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जयपुर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले स्टोर पर पर भी रुककर खा सकते हैं। या फिर यहां की मिठाइयों को पैक करवाकर भी ले जा सकते हैं। बता दें, लोग यहां से किलो के भाव में मिठाइयां बंधवाकर ले जाते हैं।
जगतपुरा, जयपुर
आप अपनी पसंदीदा मिठाइयां और टेस्टी नमकीन यहां से भी खा सकते हैं! इनके जगतपुरा वाले नए आउटलेट पर लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोग यहां आते हैं।
You may also like
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किरेन रीजीजू का आरोप: चीन की तारीफ करने का लगाया आरोप
मध्य प्रदेश का रहस्यमयी बनेडिया जी जैन मंदिर: बिना नींव के खड़ा चमत्कार
उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो लीक: अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
मनोज मुंतशिर की भावनात्मक अपील: पहलगाम हमले को न भूलने की चेतावनी
दृष्टि धामी ने बेटी लीला के साथ इस्कॉन मंदिर में मनाया भक्ति का पल!