Next Story
Newszop

अमेरिका उपराष्ट्रपति की पत्नी पहुंचीं जयपुर की मिठाई दुकान पर, चखा कचौड़ी का स्वाद, पैक करवा लें गईं घेवर

Send Push
अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी और बच्चों संग भारत दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने जयपुर का आमेर किला देखा वहीं उन्हें भारत के सबसे महंगे होटल में भी ठहराया गया था। इसके बाद अगले दिन वे परिवार संग आगरा के ताजमहल पहुंचे थे। जिसे देख वो बस कुछ देर खड़े हो गए और ऐतिहासिक इमारत की तारीफ करने लगे। बुधवार को ताजमहल का दीदार कर लौटने के बाद जयपुर के टोंक रोड पर मौजूद रावत मिष्ठान भंडार पहुंचीं, जहां उन्होंने प्याज की कचौड़ी, दाल की कचौ का स्वाद चखा।

साथ ही उन्होंने मावा कचौरी और कई मिठाईयों के बारे में भी जानकारी ली। इस दुकान पर वे करीबन आधे घंटे रुकी, यहां से उन्होंने करीबन दो किलो मिठाई भी ली। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने घेवर, पिस्ता से बने लड्डू, काजू तरबूज, हनी लड्डू और काजू कतली के साथ-साथ कई तरह की मिठाइयां भी पैक करवाई। हालांकि अब वेंस परिवार देश से जा चुका है। चलिए जानते हैं आखिर क्या खास है इस मिष्ठान भंडार में। (फोटो साभार: aishwarya pradhan@X)
(All photo credit: rawatmisthanbhandar.in)
पोलो विक्ट्री, जयपुर image

रावतमिष्ठान की वेबसाइट के मुताबिक, जयपुर में इनकी 6 लोकेशन हैं, आप किसी भी लोकेशन पर जाकर इनकी मिठाइयों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का पोलो विक्ट्री वाली जगह सेलिब्रेशन, पार्टियों और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए बढ़िया जगह है। यहां एक ओपन बैंक्वेट हॉल है, जहां आप ये सब कार्यक्रम कर सकते हैं। यहां आपको मशहूर मिठाई और नमकीन जैसे घेवर और दूसरी राजस्थानी खास चीजें मिल जाएंगी। अपनों के साथ यादगार पल बिताने के लिए एकदम सही जगह है।


नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड, जयपुर ​नारायण सिंह सर्किल पर आसानी से मिलने वाली इस दुकान में आपको तरह-तरह की पारंपरिक मिठाइयां और नमकीन स्नैक्स मिलेंगे। चाहे आपको झटपट कुछ खाना हो या किसी त्योहार के लिए खास मिठाई चाहिए हो, नारायण सिंह सर्किल वाली ब्रांच पर सब कुछ मिल जाएगा।
वी क्यूब बिल्डिंग, गौरव टॉवर के सामने, जयपुर image

V क्यूब बिल्डिंग शॉप पर भी आप जा सकते हैं, जहां खास मौकों के लिए शानदार बैंक्वेट स्पेस भी है। यहां पार्टीज कर सकते हैं और स्वाद के लिए कुछ बढ़िया सा टेस्ट कर सकते हैं। यहां मिठाइयों और नमकीनों का कॉम्बिनेशन आपको यकीनन पसंद आने वाला है।


ग्रैंड अनुकंपा, अजमेर रोड, जयपुर image

अजमेर रोड, ग्रैंड अनुकंपा में आउटलेट कस्टमर्स को कम्फर्टेबल माहौल देता है यहां आप अपनी पसंदीदा राजस्थानी मिठाइयों का मजा ले सकते हैं। यहां बैठकर भी खा सकते हैं और साथ ले जाने के लिए भी पैक भी करा सकते हैं - बता दें यहां स्वाद और क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है।


जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जयपुर image

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले स्टोर पर पर भी रुककर खा सकते हैं। या फिर यहां की मिठाइयों को पैक करवाकर भी ले जा सकते हैं। बता दें, लोग यहां से किलो के भाव में मिठाइयां बंधवाकर ले जाते हैं।


जगतपुरा, जयपुर image

आप अपनी पसंदीदा मिठाइयां और टेस्टी नमकीन यहां से भी खा सकते हैं! इनके जगतपुरा वाले नए आउटलेट पर लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोग यहां आते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now