Next Story
Newszop

आतंकी हमले के बाद रेलवे ने कटरा-नई दिल्ली रूट के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, जान लें कितने की पड़ेगी टिकट

Send Push
भारतीय रेलवे ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के मद्देनजर फंसे हुए यात्रियों की मदद करने और यात्रा की बढ़ती मांग के चलते एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। ताकि डरे और सहमे हुए पर्यटक सुरक्षित और समय पर अपने घर लौट सकें। बता दें, कश्मीर के पहलगाम में घने जंगलों से घिरी खूबसूरत बैसरन घाटी में मंगलवार यानी 22 अप्रैल 2025 दोपहर आतंकवादी हमला पर्यटकों पर हुआ, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए हैं। वहीं अब अन्य पर्यटक वापस घर लौटना चाह रहे हैं, ऐसे में भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेन उनकी काफी मदद करेगी। आइए जानते हैं रूट के बारे में। (सभी फोटो साभार: wikimedia commons)
जान लें ट्रेन का नंबर image

ट्रेन नंबर 04612 के नाम से यह विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी (SMVD) कटरा से रात 9:20 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने से पहले उधमपुर और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी के साथ कटरा से नई दिल्ली रूट पर उत्तर रेलवे की नई स्पेशल ट्रेन जिसकी संख्या 04614 है, वह भी चल रही है। बता दें, ये ट्रेन 11:50 घंटे में 655 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।


कहां मिलेगी टिकट image

भारतीय रेलवे की ओर से चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन की टिकट कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों के काउंटर पर टिकट उपलब्ध हैं। यहां से जरूरतमंद आराम से अपनी टिकट ले सकते हैं और ट्रेन की सीट बुक कर सकते हैं। बता दें, टिकट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पूछताछ काउंटर से प्रश्न पूछ सकते हैं। यहां से आपको मदद मिलेगी।


जान लें टिकट की कीमत image

ट्रेन संख्या 04614 कटरा से नई दिल्ली स्पेशल में यात्रा का किराया AC 3 टियर के लिए 1320 रुपए, AC 2 टियर के लिए 1865 रुपए और AC फर्स्ट क्लास कैटेगरी प्रथम श्रेणी के लिए 2860 रुपए है। कटरा और नई दिल्ली के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 04614 सात रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिनके नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन और अंबाला कैंट है।


स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधा image

यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे में इस स्पेशल ट्रेन में सात जनरल डिब्बे, आठ स्लीपर डिब्बे, दो थर्ड AC डिब्बे, एक थर्ड AC इकॉनमी कोच और दो लगेज-कम-ब्रेक वैन की सुविधा दी है।


यात्रियों को मदद के लिए स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं हेल्प डेस्क image

स्पेशल ट्रेन सेवा के अलावा, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा व्यवस्था में सहायता करने और आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए SMVD कटरा सहित प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इन उपायों का उद्देश्य बोर्डिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करना है।

Loving Newspoint? Download the app now