इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम का इस्तेमाल सिर्फ दिखावे के लिए करता है। असल में उसका मकसद आतंकवाद को बढ़ावा देना है और भारत में धार्मिक नफरत फैलाना है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक और रणनीतिक फायदे के लिए होती हैं। पाकिस्तानी आर्मी पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का डीप स्टेट यानि उसकी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्लाम का मुखौटा पहनकर अपने गैर कानूनी कामों और आतंकवाद को छिपाती है।
ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमानों ने मोहम्मद अली जिन्ना की दो राष्ट्र सिद्धांत नीति को पहले ही खारिज कर दिया है और वे लोकतांत्रिक भारत में ही रहना पसंद करते हैं। पाकिस्तान की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सच में मुसलमानों का हितैषी है तो वो अफगानिस्तान, ईरान और बलूचिस्तान में मुसलमानों पर बमबारी क्यों करता है?
pc- aaj tak
You may also like
बिहार SHS आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025
जानें विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
राजस्थान में बदमाशों के हौंसले बुलंद! चलती कार में सवार दंपती से हथियारबंद लुटेरों ने की मारपीट, ढाबे में छिपकर बचाई जान
मुंबई में रक्षा बलों और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय बैठक, फडणवीस बोले – 'बेहतर समन्वय के साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
नागा शौर्य की 'बैड बॉय कार्तिक' की शूटिंग खत्म, निर्माताओं ने बताया कब आएगी रिलीज डेट