इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने तीन दिन पहले कैबिनेट की बैठक में एक फैसला लिया था और वो यह था की देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है, राहुल गांधी सरकार के इस फैसले का खुद को श्रेय दे रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये अपील कर रहे हैं कि आप खुद को ओबीसी का नेता बोलते हैं, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाती पीटकर कहते हैं कि वे पिछड़ी जाति के नेता हैं तो फिर संसद में रिजर्वेशन को लेकर बिल क्यों नहीं लाते?
खबरों की माने तो औवेसी ने कहा कि आप बिल लाकर 50 प्रतिशत आरक्षण को ब्रेक करो। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप जनगणना कब शुरू करेंगे? क्या 2029 लोकसभा चुनाव से पहले ये काम खत्म हो पाएगा या नहीं? आरक्षण बिल को लेकर समर्थन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार संसद में बिल लाइए, प्रधानमंत्री को कौन रोक रहा है?
pc- parbhat khabar
You may also like
जोड़ो के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें मखाना का सेवन, जानें इसके अन्य फायदे• 〥
जल्दी गर्भवती होने के लिए बस रखें इन बातों का ध्यान, आसानी से हो जाएगा गर्भधारण• 〥
नसों में फैल गया है यूरिक एसिड? इस पीले फल का कर लिया जो सेवन. अंदर से नोच कर साफ करेगा सारी गंदगी!• 〥
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल, Ajay Devgn और Riteish Deshmukh की फिल्म ने मचाई धूम
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हॉट खबरें: दीपिका, महेश बाबू और NTRNeel