इंटरनेट डेस्क। आप सरकारी नौकरी में हैं तो रिटायरमेंट पर पैसा मिलता है। लेकिन बिजनेस करते हैं या प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपको भी अपने रिटायरमेंट का प्लान सोचना पड़ता है। क्योंकि जब रिटायरमेंट लेंगे तो उसके बाद उनका खर्चा कैसे चलेगा इसके लिए रिटायरमेंट फंड तैयार करके चलते हैं। ऐसे में एलआईसी का एक स्किम हैं जो आपके लिए काम की हो सकती है। तो जानते हैं उसके बारे में।
न्यू जीवन शांति प्लान
अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं, तो आप एलआईसी की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। यह एक अनन्युटी प्लान है इसे आप दो तरीके से ले सकते हैं, जिसमें डेफर्ड अनन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और डेफर्ड अनन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ यानी आप चाहे तो सिंगल इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर चाहे तो कंबाइंड।
मिलेगी इतनी पेंशन
एलआईसी की इस न्यू जीवन शांति पॉलिसी 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक के लिए बनाई गई है, आप 55 साल के हैं और स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं. तो आपको एक बार में 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 5 साल के लिए आपके यह पैसे होल्ड पर रहेंगे और फिर 60 साल की उम्र के बाद से आपको एक 1,01,880 रुपये हर साल मिलेंगे। आप 6 महीने में पेंशन लेते हैं. तो आपको 49,911 रुपये मिलेंगे। हर महीने भी आप ले सकते है।
pc- paytm
You may also like
वह क्या है जो पत्नी कभी पति को नहीं दे सकती? बंदे के जवाब ने लूट ली महफिल ˠ
मां-बेटी की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, उम्र का अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल
भूटान ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के साथ किया एमओयू
जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – 'प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद'
भारत में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा