इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच होने जा रहा है, लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी ने 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी की घोषणा की है।
विजेता को बंपर प्राइज मनी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बताते चलें कि पिछली बार उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे।
भारतीय टीम को भी मिलेगा पैसा
अच्छी बात यह है कि तीसरे-चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी। पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा, उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। उपविजेता ही नहीं बल्कि अन्य टीमों पर भी पैसा बरसाया है। टेबल में नौवें स्थान पर रहने वाले फिसड्डी पाकिस्तान को भी करीब 41 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
pc- abp news
You may also like
भारतीय सेना ने लक्ष्य पूरा किया, बीजेपी सरकार ने नौजवानों को फौज से वंचित कियाः अखिलेश यादव
'कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा', भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
रणबीर कपूर को 'सिनेमाई सुपरस्टार' मानते हैं मनीष चौधरी, बताई वजह
पेशेवर युवाओं को तकनीकी तौर पर सशक्त करेंगे आईआईटी दिल्ली के तीन नए ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा कोर्स
फैशन कंपनी कैंटाबिल का चौथी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत से अधिक गिरा