इंटरनेट डेस्क। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में कमाल कर दिया। उन्होंने ऐसा कारनामा किया की पीएम मोदी भी उनको बधाई दे रहे है। जी हां नीरज ने 90 मीटर का बैरियर पार कर दिया, जैवलनि थ्रो इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करने के बावजूद नीरज ने इतहिास रच दिया।
नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने नीरज की मेहनत और उनके अनुशासन का भी जिक्र किया। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट के अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले नंबर पर रहे।
नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। पीएम मोदी ने नीरज की तारीफ करते हुए लिखा- एक शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार करने और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने पर नीरज चोपड़ा को बधाई।
pc- amar ujala
You may also like
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
15 जून को नीट-पीजी परीक्षा