इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ में बैठक की है। यह बैठक बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए की गई। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की बजटीय घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समयसीमा में काम पूरा हो और हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि आयुष्मान राजस्थान की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए समस्त जिला अस्पतालों में डे-केयर सेंटर और डायबिटिक क्लिनिक शीघ्र स्थापित किए जाएं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार के पहले ग्रीन बजट की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण को सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में बताया, ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुए पौधारोपण और प्रस्तावित ग्रीन ऑडिट को उन्होंने हरित राजस्थान की दिशा में ठोस कदम बताया।
pc- news24 hindi
You may also like
हर्षल पटेल ने तोड़ा बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में इस मामले में बन गए नंबर 1
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को ज्येष्ठ योग से लाभ
मुंबई के लोखंडवाला में रिहायशी इमारत में आग, एक महिला की मौत
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले… ⤙
625 'उड़ान' मार्गों का संचालन शुरू, 1.49 करोड़ से अधिक यात्रियों को मिला लाभ: केंद्र