इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा, पिछले तीन चार दिनोें से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर हैं और इसके कारण ही लोगों का गर्मी से राहत मिली हुई है। दिन में धूप का असर भी कम हैं तो वहीं हीट वेव से भी लोगों को राहत मिली हुई है। वहीं राजस्थान में सोमवार को आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई, कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कैसा रहा प्रदेश का तापमान
मौसम विभाग की माने तो दिन में अधिकतम तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दौसा में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, वनस्थली में 35.6 डिग्री, धौलपुर में 35.5 डिग्री व करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अगले 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
बारिश का अलर्ट
वही मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आज भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है। राजस्थान के बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन-हल्की से मध्यम बारशि की संभावना है।
pc-aaj tak
You may also like
Health: रोजाना अंडे खाने से होते हैं ये गजब के फायदे, जानकर आप भी खाना कर देंगे शुरू
तेलंगाना इंजीनियरिंग सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
Hyundai Creta इलेक्ट्रिक Vs पेट्रोल: कौन सा वेरियंट है बेहतर और क्यों?
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को देंगे संसाधन... अमेरिकी संसद के स्पीकर का ऐलान, क्या पाकिस्तान पर हमले का है ग्रीन सिग्नल?
सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' की बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत