इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम यहा करणीमाता के दर्शन करेंगे, इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं। इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।
pc- thenewsminute.com
You may also like
अमेरिका और चीन के बीच समझौता क्या भारत के लिए बुरी ख़बर है?
आदर्श गौरव और शनाया कपूर की नई जोड़ी का जादू: 'Tu Yaa Main' का टीज़र
कamal Haasan की फिल्म 'Thug Life' का ट्रेलर रिलीज, जानें कहानी और कास्ट
राजेश खन्ना की पोती और अगस्त्य नंदा के बीच बढ़ती नज़दीकियाँ
5 हजार सेवादारों ने रचा इतिहास! महज कुछ घंटों में डाली गुरुद्वारे की 10 हजार स्क्वायर फीट RCC छत, बना अनूठा रिकॉर्ड