इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, अभी तो अप्रैल का महीना चल रहा हैं, लेकिन मई में हालत क्या होंगे ये देखकर लोग घबरा रहे हैं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने और तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना हैं, वैसे अगले तीन दिनों तक हीटवेव से थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें की प्रदेश में मंगलवार को अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुछ शहरों में यह 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, बाड़मेर में 41.6 डिग्री, पिलानी में 41.2 डिग्री और कोटा में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गयां
राजधानी में गर्मी दिखा रही असर
जयपुर में गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं, रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, वहीं पाली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है। वैसे बताया जा रहा हैं की प्रदेश में लोगों को 3 दिन लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिल सकती है। कोटा, बारा, जैसलमेर और फलोदी सहित कई शहरों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हुई है। वहीं जयपुर, सीकर और दौसा समेत आसपास के कई शहरों में धूप की तीव्रता कम रही।
बदला स्कूलों का समय
जयपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश जारी किए हैं कि कक्षा 8वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया गया है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत रहेगा।
pc- abp news
You may also like
आज प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर प्रवास पर
नाश्ते में बनाएं पारंपरिक विदर्भ शैली में 'छाछ रोटी', शरीर को देगी ठंडक
मुख्यमंत्री डॉ यादव आज विभिन्न विभागों की करेंगे समीक्षा, राजगढ़ में करेंगे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
दो दोस्तों के बीच कहासुनी ने लिया खून-खराबे का रूप! एक ने घर में घुसकर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ध्यान से! दिल की सेहत खराब होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये डरावने लक्षण, इन्हें नज़रअंदाज़ करना होगा ख़तरनाक