इंटरनेट डेस्क। भारत पाक के बीच जब से तनाव की स्थिति पैदा हुई है तब से अबतक चौथी बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाईमान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह 8.08 बजे चौथी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली और साथ ही हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह एसएमएस स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की ये धमकी भरा ईमेल राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया। मेल में लिखा है कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार से कहो, हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा।
बताया जा रहा हैं आज जो धमकी मिली हैं वो चौथी धमकी है। इसके पहले भी तीन बार ईमेल के जरिए ही धमकी मिली थी। धमकी के बाद बॉम्ब स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने स्टेडियम-अस्पताल में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
pc- news18 hindi
You may also like
ब्रिटेन में ग्रेजुएशन के बाद 2 साल जॉब नहीं कर पाएंगे स्टूडेंट्स, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
आईपीएल से दक्षिण अफ्रीकी धुरंधरों की शीघ्र विदाई? सीएसए ने बताई अंतिम तिथि
कोहली के बाद नंबर 4 का संकट: कुंबले ने बताया कौन है उनका पसंदीदा विकल्प
गाजीपुर में सब्जी विक्रेता के खाते में 172 करोड़ का रहस्य
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा