इटंरनेट डेस्क। क्रिकेट में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि कोई तेज गेंदबाज़ मैदान में उतरे, फैंस उसका हौसला बढ़ाए और गेंदबाज बल्लेबाज़ों का अहंकार खत्म करे। जसप्रीत बुमराह इस आईपीएल में फिर से वही तेज गेंदबाज़ रहे हैं।मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में उनके दोहरे शॉट ने मुंबई इंडियंस को कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में लगभग जीत दिला दी थी। गुजरात टाइटंस ने अंत में जीत हासिल कर ली, लेकिन क्या वानखेड़े के प्रशंसकों को बूम बूम बुमराह के नारे की गूंज सुनने में मजा आया? फैंस ने सोशल मीडिया में कहा कि ये एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुर्दे में भी जान ला सकता है।
कम मैच खेल कर लिए ज्यादा विकेटबहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि MI का यह तेज गेंदबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाएगा। जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की समस्या के कारण वह पहले चार मैच भी नहीं खेल पाए थे, जिसके कारण उन्हें रिहैबिलिटेशन पूरा करना पड़ा था। जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ की समस्या हो गई थी, जिसके कारण वह थके हुए और अधिक मेहनत करने के कारण टेस्ट के लिए बाहर चले गए थे। अन्य की तुलना में चार कम मैचों में, बु9मराह ने आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं और वह MI के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बुमराह ने नहीं खोई अपनी धार31 वर्षीय बुमराह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के साथ चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस साल ऐसा नहीं हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक को शुरुआत में ही अनफिट करार दे दिया था। बुमराह ने अपनी धार नहीं खोई है। फिटनेस में आई कमी ने उनकी आक्रामकता को प्रभावित नहीं किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर को आउट किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया।
PC : TV9
You may also like
India-Pakistan War: अंबाती रायडू के पीछे पड़े फैंस, एक पोस्ट बन गई ट्रोलिंग की वजह
पाकिस्तान अभी भी बेशर्मी कर रहा है, सेना ने करारा जवाब दिया... दुश्मन मुल्क पर जमकर बरसे सीएम योगी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कमर्शियल एयरलाइंस के लिए ये सलाह दी
India-Pakistan tension: क्या है AWACS विमान, जिसे भारत ने पाकिस्तान में कथित तौर पर मार गिराया?
India-Pakistan Attack News: राजस्थान सीमा पर ब्लैकआउट होते ही धमाकों की आवाज, लोगों ने बताया अपनी आंखों देखा हाल