इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की ओर से रविवार को एसआई भर्ती को रद्द करवाने, आरपीएससी के पुनर्गठन समेत कई मांगों को लेकर युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा।
आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के मानसरोवर में होने वाली युवा आक्रोश महारैली में युवाओं से जुडऩे का आह्वान किया है। इन मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का धरना जारी है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। आरएलपी ने एक्स के माध्यम से कहा कि 25 मई 2025 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करवाने, आरपीएससी के पुनर्गठन सहित प्रदेश के युवाओं के हितों के संरक्षण को लेकर आयोजित युवा आक्रोश महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनावे। ये महारैली आवासन मंडल मैदान, वीटी रोड, शिप्रा पथ थाने के सामने, मानसरोवर,जयपुर आयोजित होगी। इस महारैली से भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।
PC:hindi.latestly
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
केराकुची में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान और औजार बरामद
देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा
उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण हो सकता है जून में शुरू
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर