Next Story
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब आमजन को दे दी है ये सौगात, मिलेंगी ये सुविधाएं

Send Push

जयपुर। की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से आमजन को बड़ी सौगात दी है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को नगर विकास न्यास सीकर एवं धोद क्षेत्र के 938.82 लाख रुपए के 10 सडक़ विकास कार्यों का शिलान्यास कर आमजन को ये सौगात दी है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की बेहत्तर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सडक़ों के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

image

इस दौरान खर्रा ने ये भी बोल दिया कि सीकर शहर और धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ विकास की जो मांगे की गई थी उन्हीं मांगों में से 10 मांगों को नगर विकास न्यास द्वारा कार्य रूप में परिणित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों को 4 महीने में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।

image

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में सडक़ चौड़ाईकरण एवं सुद्धढीकरण का कार्य, सीसी सडक़ निर्माण कार्य, बीटी सडक़ निर्माण कार्य सहित अन्य विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

राज्य सरकार राजस्थान को विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है
इस दौरान खर्रा ने कहा कि प्रदेश में विकास के कामों के लिए राज्य सरकार ने जो दो बजट पेश किए है, उसमें प्रदेश की दौ सौं विधानसभा क्षेत्रों में से ऐसी कोई विधानसभा नहीं हैं, जिसके विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की बजट घोषणा नहीं की गई हों। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है।

PC:business-standard,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now