Next Story
Newszop

Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से किया ये आह्वान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष विधायक शामिल हुए।

image

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

image

देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत है तथा राष्ट्र सेवा हेतु हरसंभव योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष के माननीय विधायकगण उपस्थित रहे।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now