इंटरनेट डेस्क। के कई जिलों में इन दिनों गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका सर्वाधिक प्रभाव प्रदेश के पश्चिमी इलाके में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के इस क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं। पश्चिमी इलाका भट्टी की तरह तप रहा है। यहां अभी लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। हालांकि आज पूर्वी राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इससे यहां के लोगों केा गर्मी से राह मिलेगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू चलने का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है।
विभाग के मुताबिक, आगामी 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रह सकती हैं। मंगलवार और बुधवार को बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी भी चलने की आशंका है। आज से 25 मई तक उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, हल्की बारिश और तूफान देखने को मिल सकता है।
यहां रिकॉर्ड हुआ है सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में और सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस चूरू में रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर में 44.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43.0 डिग्री, अजमेर में 42.1 डिग्री, अलवर 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, चूरू में 45.8 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रविवार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025, CSK vs RR Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
Bank Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए 29 मई तक ही किया जा सकता है आवेदन
Sports News- रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान, दो साल से टेस्ट टीम से थे बाहर
अक्षय कुमार की 'भूत बांग्ला' की शूटिंग पूरी, वामिका गब्बी के साथ साझा किया BTS वीडियो
Vat Amavasya : ज्येष्ठ माह में दो बार क्यों मनाया जाता है वट सावित्री व्रत, जानिए इसके पीछे की पौराणिक मान्यता