इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की एक बड़ी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं डॉ गिरिजा व्यास का गुरुवार 1 मई को निधन हो गया। बता दे की गणगौर पूजा के दौरान आग लगने की घटना में वो बुरी तरह झुलस गई थीं और उनका इलाज चल रहा था, बता दें की इस दौरान उनसे कई बड़े नेता मिलने भी गए थे, उनकी तबीयत में सुधार भी था, लेकिन दो दिन पहले फिर से तबीयत बिगड़ी और कल उनका निधन हो गया।
राजस्थान के नेताओं ने जताया दुख
डॉ गिरिजा व्यास के निधन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. अशोक गहलोत ने उनके निधन पर कहा कि उनका असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है। अशोक गहलोत ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है, डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था, उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है।
वहीं कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने एक्स पर लिखा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं ईश्वर से प्रार्थना हैं की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हनुमान बेनीवाल ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, वे न केवल एक प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। राजस्थान और देश की राजनीति में उनका लंबा अनुभव और सक्रिय सहभागिता सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
pc- amar ujala
You may also like
बेटियों के लिए अद्भुत है लाड़ली लक्ष्मी योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जबलपुर की पारेषण प्रणाली को मिली मजबूती
जबलपुर : जिला अदालत ने फरार भाजयुमो नेता की अग्रिम जमानत खारिज
मुख्यमंत्री शनिवार को सीतामऊ में कृषि उद्योग समन्वय पर आधारित कृषक सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ
सारंडा के जंगल में नक्सली डम्प का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद