इंटरनेट डेस्क। कई लोगों को अक्सर रात के समय में खाने की आदत होती है। ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों की नींद रात के समय खुल जाती है और फिर वह कुछ खाकर ही सोते हैं। साधारण तौर पर लोग ऐसे समय में घर पर रखें कोई चिप्स या फिर नूडल्स बनाकर खाना रेफर करते हैं लेकिन यह बिल्कुल भी सही ऑप्शन नहीं है। चिप्स और नूडल पहले ही शरीर के लिए अच्छा नहीं माना जाता और फिर जब आप इसे आधी रात को कहते हैं तो इसका आपके शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह कैसी चीज जो रात में भूख लगने पर आप खा सकते हैं। इसमें पोषक तत्वों की भी कोई कमी नहीं होती और यह आपके लिए रात में बहुत उपयोगी होता है...
रोस्टेड मखानारोस्टेड मखाना रात के समय में आमतौर पर लोगों के लिए सबसे सहूलियत वाला खाना हो सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये हल्का होता है साथ ही रात को आपको अच्छी नींद के लिए भी मददगार साबित हो सकता है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जिससे आपके शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ता है और साथ में मखाना खाने से आपका वजन भी नियंत्रण में रहता है।
ओट्स और दूध
लगभग हर व्यक्ति के घर में दूध तो होता ही है अगर वह साथ में ओट्स भी लाकर रख तो रात के समय में खाने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह तो सबको पता है कि ओट्स के साथ दूध प्रोटीन कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट पदार्थ का एक ऐसा संगम है जो आसानी से मिलने नहीं है। इसलिए यदि रात में आपकी नींद खुले तो आप इसका भी सेवन करें तो आपके शरीर पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। फिर से वही बात किया आपकी नींद को भी हेल्दी बनाएगा।
PC :fullplateliving.org
You may also like
झारखंड में डीजीपी पद को लेकर केंद्र-राज्य के बीच तकरार कायम, नेता प्रतिपक्ष बोले- रिटायर आईपीएस से काम लेना असंवैधानिक
भारत का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 2.7 प्रतिशत बढ़ा
कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है : अजय आलोक
फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे आरसीबी और पंजाब किंग्स (प्रीव्यू)
यमुना में झाग बनने पर आप का भाजपा पर हमला, 'इतना प्रदूषण यमुना के इतिहास में कभी नहीं हुआ'