खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मैच में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच में पहले खेलते हुए चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट गंवाकर केवल 205 रन ही बना सकी। भले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के कप्तान रियान पराग ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मैच में रियान पराग ने लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इस प्रकार की उपलब्धि क्रिस गेल, युवराज सिंह सहित कोई भी दिग्गज आईपीएल में हासिल नहीं कर सका था। केकेआर की ओर से 12वां ओवर मोईन अली ने किया। इस ओवर की पांच गेंदों पर रियान पराग ने छक्के लगाए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का डीप स्क्वायर लेग पर, तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर, चौथी गेंद पर स्क्वायर लेग पर, पांचवीं गेंद पर फिर लॉन्ग ऑन पर और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑफ छक्का जमाया। 13वें ओवर में जो पहली गेंद रियान ने खेली उस पर भी उन्होंने छक्का लगाया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग इसके साथ ही लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जमाने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं वह क्रिस गेल (2012), राहुल तेवतिया (2020), रवींद्र जडेजा (2021) और रिंकू सिंह (2023) के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में एक ओवर में पांच छक्के जडऩे वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
SM Trends: 5 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम 〥
एमएंडएम का मुनाफा चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ा, 25.3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान
'दूसरी एफआईआर दर्ज करने की जरूरत नहीं', बदलापुर एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
कांग्रेस देश की मर्यादा खत्म कर रही है: शाहनवाज हुसैन