इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल एक बड़ा बयान देकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं। इस बयान के बाद हर कोई उनकी बात कर रहा है। परेश न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बयानों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन परेश अभी इसलिए चर्चा में हैं की उन्होंने यह कहा हैं की उन्होंने अपना पेशाब पीया था। परेश की इस बात को सुनने के बाद ज्यादातर लोग हैरान हुए।
ऐसे में अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने इस पर रिएक्ट किया है। अनु ने खुलासा किया कि परेश रावल की तरह ही उन्होंने भी अपना यूरिन पिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके कई फायदे तक गिना डाले। अनु अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब अनु से परेश रावल के पेशाब पीने को लेकर सवाल किया गया तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद भी एक वक्त अपना यूरिन पिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अनु ने कहा, बहुत से लोग यह नहीं जानते... चाहे यह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी, लेकिन पेशाब पीने को आम्रोली कहा जाता है, यह वास्तव में हठयोग में एक मुद्रा है। यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है। आपकी स्किन को झुर्रियों से मुक्त रखता है।
pc- aaj tak
You may also like
आभूषण बनाने वाली कंपनी के सब्सक्रिप्शन की रफ्तार बेहद सुस्त, GMP में कोई हलचल नहीं
मनोरंजन: सैफ अली खान के बेटे तैमूर को किस फिल्म को देखकर गुस्सा आया?
बाथरूम के बाल्टी और मग के जिद्दी दाग होंगे छूमंतर, बस अपना को ये सीक्रेट ट्रिक Bucket Mug Cleaning Tips 〥
जाति जनगणना को लेकर संजय राउत के बयान पर भाजपा सांसद का तंज, 'उन्हें अपना कद देखना चाहिए'
गर्मियों में बेजान त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पिएं ये जूस