इंटरनेट डेस्क। भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान हो चुका है, लेकिन दोनों ही देशों की बीच अभी भी तनाव बरकरार है। भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर देश छोडऩे के लिए 24 घंटे का समय दिए जाने के बाद पड़ोसी देश की ओर से भी बड़ा कदम उठाया गया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने भी अब भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को ;;अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे में देश छोडऩे का आदेश दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय अधिकारी पर ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है जो उसकी राजनयिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं। पाकिस्तान की ओर से इस भारतीय अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोडऩे का आदेश दिया गया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पाक सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। भारतीय उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाकर इस बात की जानकारी दे दी गई है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इसे पहले भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित किया गया था। पाक अधिकारी को देश छोडऩे के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था।
इस दिन से दोनों के देशों के बीच बढ़ गया था तनाव
आपको बता दें कि 22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक पर हमले किए गए थे।
PC:orfonline
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
Bollywood: इस मामले को लेकर सोनू निगम ने किया उच्च न्यायालय का रुख
Sitaare Zameen Par: ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही ट्रोल हुए आमिर खान, फैंस बता रहे इंग्लिस फिल्म की कॉपी
क्या है 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'दिल-ए-नादान'? जानें इसकी खास बातें!
आईपीएल में विराट का बल्ला कभी शांत नहीं रहता, आरसीबी इस साल खिताब जीत सकती है : कैफ