-अप्रैल 2025 में हुआ 4,135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण
रायपुर, 02 मई . वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में अप्रैल 2025 में छत्तीसगढ़ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जीएसटी संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब, बिहार और खनिज संसाधनों से भरपूर झारखंड जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए 4,135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण कर देश के शीर्ष 15 राज्यों की सूची में अपना स्थान बनाया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि यह उपलब्धि हमारी सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग क्षेत्र में किए गए सशक्त सुधारों का प्रतिफल है. बीते 15 महीनों में हमने ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनसे व्यापार को गति मिली, निवेश को बल मिला और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति में यह वृद्धि जनता और उद्योग जगत के सहयोग से संभव हुई है, जिससे आज छत्तीसगढ़ संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर एक सशक्त औद्योगिक राज्य के रूप में उभर रहा है.
राज्य में इस आर्थिक प्रगति को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग क्षेत्र में किए गए सशक्त सुधारों का प्रतिफल है. सरकार द्वारा किए गए प्रमुख सुधारों में उद्योग एवं व्यापार नियमों का सरलीकरण, गैर-जरूरी और बाधक कानूनों की समाप्ति,सभी जरूरी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता,पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की बाध्यता को समाप्त करना और उद्योगों की स्थापना के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है. इन सभी पहलों से राज्य में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और राजस्व संग्रह में निरंतर वृद्धि हो रही है.
——————-
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video
पुलिस एनकाउंटर में शातिर बदमाश हुआ घायल
मप्र में मौसम ने बदली करवट, राजधानी समेत 40 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, सात जिलों में गिरेंगे ओले
नए आईफोन में खामी, मैलवेयर का खतरा, चेतावनी जारी
500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए विवेक दहिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो