नई दिल्ली, 16 मई . क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने फैसला किया है कि भले ही वेस्टइंडीज टीम मई में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में खेलने की अनुमति दी जाएगी. यह फैसला खासतौर पर गुजरात टाइटंस (जीटी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) जैसी फ्रेंचाइजी के लिए राहत की खबर है, जिनके अहम खिलाड़ी इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के कारण अनुपलब्ध हो सकते थे.
जीटी के लिए रदरफोर्ड, आरसीबी के लिए शेफर्ड बने गेम चेंजर
शेरफेन रदरफोर्ड ने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 11 मैचों में 299 रन बनाए हैं, औसत 38 और स्ट्राइक रेट 159 का रहा है. वो अक्सर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले और टीम को संकट से निकालते रहे. वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने आरसीबी के लिए एकमात्र पारी में 53 रन बनाए थे, वो भी 378 के स्ट्राइक रेट से – जो मैच जिताऊ पारी साबित हुई.
कौन-कौन खिलाड़ी लौटेंगे वेस्टइंडीज, कौन आईपीएल में बने रहेंगे?
इस वक्त आईपीएल में आठ वेस्टइंडीज खिलाड़ी खेल रहे हैं – रदरफोर्ड, शेफर्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रोवमैन पॉवेल (तीनों केकेआर), निकोलस पूरन, शमर जोसेफ (दोनों एलएसजी) और शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स). इनमें से सिर्फ तीन – रदरफोर्ड, शेफर्ड और जोसेफ – को वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.
हालांकि, सीडब्ल्यूआई ने साफ किया है कि शमर जोसेफ आईपीएल में नहीं लौटेंगे. वहीं, रदरफोर्ड और शेफर्ड की जगह जॉन कैंपबेल और जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है. हेटमायर आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, लेकिन इंग्लैंड दौरे में जुड़ेंगे. चूंकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है, इसलिए हेटमायर की वापसी पर कोई विवाद नहीं होगा.
सीडब्ल्यूआई ने बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के साथ बनाए रखा संवाद
सीडब्ल्यूआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह परिस्थिति असाधारण है, लेकिन हमारे पास गहराई में अच्छी प्रतिभा है. हम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिस्पर्धी टीम उतारेंगे.”
बोर्ड ने यह भी कहा कि बीसीसीआई और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ संपर्क में रहकर खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है.
वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड में 21, 23 और 25 मई को तीन वनडे खेलेगी और फिर इंग्लैंड में 29 मई, 1 जून और 3 जून को तीन वनडे खेलेगी. इसके बाद 6 जून से इंग्लैंड में ही तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी.
गौरतलब है कि आईपीएल का फाइनल 3 जून को है, जिससे वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के लिए कोई टकराव नहीं रहेगा.
—————
दुबे
You may also like
तिरंगा यात्रा में शामिल हों सभी राजनीतिक दल, पीएम मोदी कर रहे सभी के उत्थान के लिए काम : आशीष देशमुख
क्या आप अपने पैरों को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए पेडीक्योर करवाते हैं? अनजाने में ख़तरे को दे रहे हैं न्योता
Pakistani Media Exposed False Claims Of Ishaq Dar : पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोल दी विदेश मंत्री इशाक डार के झूठे दावे की पोल, अब हो रही किरकिरी
Happy Birthday Vicky Kaushal : बर्थडे पर जरूर देखें ये टॉप 5 फिल्में, एक्टिंग देखकर हो जाएंगे फैन
लोहरदगा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा