सिडनी, 03 मई . ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरा तीन वर्षीय कार्यकाल प्राप्त किया है. वे पिछले 21 वर्षों में पहले प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्हें लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है. इससे पहले जॉन हावर्ड ने 2004 में लगातार चार बार चुनाव जीतकर ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
शनिवार को आए चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी नेता पीटर डटन ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “नतीजों से स्पष्ट है कि हमने इस चुनाव अभियान में पर्याप्त प्रयास नहीं किए. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.” उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री को कॉल कर उनकी ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. यह लेबर पार्टी के लिए एक विशेष अवसर है और हम इसका सम्मान करते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के अनुसार, अल्बानीज की सत्तारूढ़ सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी ने 150 सदस्यीय निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में 89 सीटें हासिल की हैं, जबकि विपक्षी कंजरवेटिव गठबंधन को मात्र 38 सीटें मिलीं. वहीं, 13 सीटों पर स्वतंत्र और छोटे दलों के उम्मीदवारों कब्जा है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
Business Growth Remedies: वास्तु शास्त्र के ये सरल उपाय दिलाएंगे बिजनेस में सफलता, होगा जबरदस्त लाभ
व्यापार में बरसेगी समृद्धि, इन चमत्कारी उपायों से घाटा होगा गायब!
टारगेट नहीं पूरे किए, तो मैनेजर ने किया खूब जलील! Gurgaon की कंपनी पर कर्मचारी ने लगाए शॉकिंग आरोप, पोस्ट वायरल
मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर शिवालिक शर्मा की गिरफ्तारी, बलात्कार के गंभीर आरोपों ने मचाया हड़कंप!
पाकिस्तान पर कब हमला करेगा भारत...? दिल्ली में उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने बताई नई तारीख