नई दिल्ली, 3 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया.
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद लौरेंको ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको से मुलाकात की. यह राष्ट्रपति लौरेंको की भारत की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट पर कहा कि भारत-अंगोला ग्लोबल साउथ पार्टनर का विशेष स्वागत. अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारत के प्रति उनकी गर्मजोशी भरी भावनाओं और हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन की मैं सराहना करता हूं. मुझे विश्वास है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका संबंधों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी.
————-
/ सुशील कुमार
You may also like
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 〥
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेगˈ 〥
04 मई से इन 6 राशियों का होगा भाग्य उदय, बन जायेंगे अचानक अटके कार्य मिलेगी ख़ुशी
सुनीता रोशन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर की खुलकर बात
Aaj Ka Panchang 4 May 2025 : आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय