अहमदाबाद, 06 मई . गुजरात राज्य में सेवा हेतु नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 2024 की बैच के आठ प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “राष्ट्र सेवा और मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर पूजा है.”
राज्यपाल ने गुजरात जैसे शांत, समृद्ध और प्रगतिशील प्रदेश में सेवा करने का अवसर मिलने पर अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यहां के लोग सरल, मेहनती और सेवा भाव से परिपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के किसान परिश्रमपूर्वक पूरे मनोयोग से खेती करते हैं और इस भूमि पर सेवा करना सौभाग्य की बात है.
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अधिकारियों को निष्ठा एवं ईमानदारी से जनसेवा कर अपने कार्यकाल को गौरवान्वित और सफल बनाने की शुभकामनाएं दीं. गुजरात में नियुक्त 2024 बैच के इन आठ आईएएस अधिकारियों में छह महिलाएं हैं: अपराजिता आर्यन (खेडा), अतुल सिंह (अमरेली), धारिणी एम. (कच्छ), वृशाली कुंबले (राजकोट), नेहा ब्यावल (भरूच), ऋतिका आइमा (तापी), अभिषेक ताले (बनासकांठा) और अंजलि ठाकुर (पंचमहल). राज्यपाल ने महिला अधिकारियों को विशेष रूप से बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की अग्रणी भूमिका की सराहना की. उन्होंने इन अधिकारियों को प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी और मानवता के इस कार्य को भी प्राथमिकता देने का अनुरोध किया.
वर्तमान में ये सभी प्रोबेशनर अधिकारी सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (स्पीपा) में ज़िला प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को अपनी लिखी पुस्तक, जो प्राकृतिक खेती पर आधारित है, भेंट स्वरूप प्रदान की. कार्यक्रम में स्पीपा के महानिदेशक हारित शुक्ल भी उपस्थित थे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
हमारी नजर है... भारत की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, बातचीत का किया इशारा
CG Board 10th Result 2025 Roll Number: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? cgbse.nic.in link कहां
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान के नेताओं की ओर से क्या कहा जा रहा है?
भारतीय क्रिकेटर अग्नि चोपड़ा ने अमेरिका की टीम में शामिल होकर चौंकाया
महिला नागा साधु बनने की प्रक्रिया: एक गहन दृष्टि