सिरसा, 2 मई . भाखड़ा की नहरों में पानी छोडऩे की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला के किसानों ने लघु सचिवालय में धरना दिया. इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद किसानों ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने बताया है कि सिरसा जिला में लंबे समय से नहरों में पानी नहीं है. पानी के अभाव में पशु पक्षियों व जीव जंतुओं का बुरा हाल है. गांव व शहर की जनता के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. किसानों ने बताया कि किसानों को नरमा की बिजाई के लिए सिंचाई पानी की बहुत जरूरत है, इसलिए सिरसा की सभी नहरों में निर्धारित हिस्से के अनुसार पूरा पानी छोड़ा जाए. किसान नेता प्रकाश ममेरा व रणधीर जोधकां ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा की जनता से पानी को लेकर इससे बुरा समय नहीं देखा. भाखड़ा बांध में भरपूर मात्रा में पानी है, फिर भी जिला की नहरें सूखी पड़ी हैं.
किसानों की मांग है कि सिरसा जिले की नहरों को पानी पुराने रेगुलेशन अनुसार दो सप्ताह सिंचाई पानी दिया जाए. सिरसा जिले का निर्धारित 2750 क्यूसेक पानी पूरा दिया जाए. इसके अलावा ओटू हेड से राजस्थान सीमा तक घग्घर की धार की खुदवाई की जाए व तटबंध मजबूत करके सडक़ निर्माण किया जाए. एनजीसी व एसजीसी नहरों के हिस्से के अनुसार भाखड़ा का पानी दिया जाए. गांवों के जोहड़ नहरी पानी से भरवाए जाएं और बीबीएमबी से हरियाणा का संपूर्ण निर्धारित पानी लिया जाए.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Cloudburst in Jammu and Kashmir's Ramban Shuts NH-44: Authorities Urge Travelers to Check Highway Status Before Departure
यात्रियों के लिए खुशखबरी! नागौर से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवाएं, यहां देखिये पूरा टाइम शेड्यूल
जानिए इस राशि वालों के लिए कैसी रहेगी गंगा सप्तमी
44 की उम्र में प्रेग्रनेंट हैं ये अभिनेत्री, बुढ़ापे में पति को देगी बाप बनने का सुख, कहलाती है बच्चों की सौतेली मां 〥
RBSE 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस तारीख को हो सकता हैं जारी...