इंदौर, 27 मई . इंदौर में हिन्दू युवतियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी शूटिंग कोच मोहसिन के खिलाफ नया खुलासा हुआ है. मंगलवार को दो और युवतियों ने सामने आकर बयान दर्ज कराए हैं, जिनमें उन्होंने मोहसिन पर तंत्र क्रिया के बहाने कौमार्य परीक्षण कराने, आर्थिक ठगी और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.
सहायक पुलिस उपायुक्त शिवेंदु जोशी ने बताया कि आरोपी मोहसिन से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से मिले वीडियो, फोटो और चैटिंग के आधार पर कई आपत्तिजनक प्रमाण मिले हैं. पूछताछ में आरोपी ने कई अपराध स्वीकार भी किए हैं. फिलहाल मोहसिन पुलिस रिमांड पर है. वहीं, सह आरोपी फैजान और इमरान की तलाश में पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है.
मंगलवार को एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह चार साल पहले मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी सीखने गई थी. धीरे-धीरे मोहसिन ने उससे दोस्ती बढ़ाई और उसे कहा कि वह अपने भाई के नाम से उसकी शूटिंग एकेडमी शुरू करवा सकता है, जिसमें लाखों की कमाई होगी. इसके नाम पर उसने युवती से करीब 10 लाख रुपये मांग लिए. बाद में वह उसे बाणगंगा क्षेत्र में एक जगह तंत्र क्रिया कराने के बहाने ले गया. वहां उसने कहा कि नोटों की बारिश कराने के लिए कौमार्य परीक्षण जरूरी है. इस दौरान एक महिला की भी भूमिका सामने आई है, जो मोहसिन की मदद कर रही थी. युवती से करीब सात लाख रुपये भी वसूले गए.
एक अन्य छात्रा ने भी पुलिस से संपर्क कर बताया कि उसे भी शूटिंग एकेडमी में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. पुलिस अब इन सभी मामलों को जोड़कर गहनता से जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
आईपीएल 2025: क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स और आरसीबी का मुकाबला
नाथुसरी कलां के कपिल कुलड़िया को मिला विशेष पुरस्कार, HARYANA के CM ने किया सम्मानित, चोपटा में खुशी की लहर
जासूसी के आरोप में सीआरपीएफ जवान दिल्ली से गिरफ्तार, एनआईए कर रही पूछताछ
इंडिगो एयरलाइन के नए चेयरमैन होंगे विक्रम सिंह मेहता, वेंकटरमणी सुमंत्रन का स्थान लेंगे
प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण : अब तक 5.70 लाख किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित