काठमांडू, 11 मई . नेपाल सरकार की ओर से 16-18 मई तक आयोजित किए जा रहे सागरमाथा संवाद कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए भारतीय दूतावास ने 15 विद्युतीय गाड़ियां उपहार में दी हैं. नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने रविवार को नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा को गाड़ियां हस्तांतरित कीं.
इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने कहा कि सागरमाथा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य प्रकार के सहयोग के अलावा इन गाड़ियों का भी सहयोग किया गया है. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. राणा ने भारतीय सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नेपाल के हर सुख दुख में भारत का सदैव साथ रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सागरमाथा संवाद विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के लिए सबसे बड़े मंच के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है.
सागरमाथा संवाद में करीब सौ देशों के प्रतिनिधि सहभागी होने वाले हैं. इनमें कई देशों के मंत्रियों के भी आने की संभावना है. इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व वन तथा वातावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे.
—————
/ पंकज दास
You may also like
रोहित और विराट का वनडे विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार का जवाब तुरंत नहीं मिलेगा : चेतेश्वर पुजारा
डिफेंस में तेज़ी क्यों बनी हुई है? गिरते हुए बाज़ार में HAL और BEL में बायर्स की लाइन लगी, वजह खास है
सराफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, जेवरात बरामद
(फोटो) मंत्री गणेश जोशी ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से की भेंट