क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव में पत्रकारों से बाेले हरियाणा के मुख्यमंत्रीजरूरत पड़ने पर टयूबवेल लगाकर पंजाब को पानी देगा हरियाणा: सैनी
चंडीगढ़, 2 मई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जल वितरण के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटिया राजनीति न करें, यह गुरुओं की धरती है और हम गुरुओं को प्रणाम करते हैं. वे पंजाब की आवाम के हित में काम करें. हरियाणा भी पंजाब का भाग है और वहीं से अस्तित्व में आया है. इस प्रकार की घटिया स्तर की राजनीति किसी के लिए भी ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी की ओर से आयोजित क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा का मुखिया होने के नाते कहता हूं कि अगर पंजाब के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता पड़ती है तो हम टयूबवेल लगाकर अपनी जमीन का पानी निकालकर पंजाब के लोगों को पिलाने का काम करेंगे. पंजाब के किसी व्यक्ति को हम प्यासा नहीं रहने देंगे, यह गारंटी मेरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला रिकॉर्ड देख लें, जो पानी हरियाणा को पहले से मिलता आ रहा है. हम केवल उसी की बात कर रहे हैं. पानी एक प्राकृतिक स्रोत है. इस राजनीति में यह पानी वेस्ट होकर पाकिस्तान चला जाएगा, जो हमारे निहत्थे लोगों का खून बहाने का काम कर रहा है. सैनी ने कहा कि हरियाणा को जो पहले पानी आता था, हम उतना ही पानी मांग रहे हैं. उससे अधिक पानी के लिए नहीं बोल रहे हैं. हम एसवाईएल के भी उसी पानी की मांग कर रहे हैं, जो हमारा एग्रीमेंट हुआ है और इस पर ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि ये हमारा हक है.
—————
शर्मा
You may also like
JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़ा झटका, भूषण पावर एंड स्टील की लिक्विडेशन से भारी नुकसान की आशंका
तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना 〥
अमेरिका ने भारत को दिया महाविनाशक F-21 लड़ाकू विमान का ऑफर, 40 साल पहले कर चुका है इस्तेमाल! MRFA के लिए हरी झंडी?
एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी बर्बाद हो गई; स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत