हरिद्वार, 14 मई . बच्चे को सीट ना देने पर बारात की बस से उतारकर दुल्हे के मामा को मौत के घाट उतारने की घटना में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं. दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक 11 मई को थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात जा रही थी. बारात की बस में बच्चों के ना जाने पर एक बच्चा बस में बैठ गया, जिसे दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने नीचे उतार दिया, जिससे नाराज होकर गांव के ही निसार आदि ने मुजम्मिल से मार पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके से सभी आरोपित मौके से फरार हो गये.
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की ओर से थाना पथरी में आरोपिताें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होते ही हत्यारोपित गांव छोड़कर फरार हो गए. आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में फरार दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?
लंदन में शाहरुख खान ने 'कम फॉल इन लव' के कलाकारों से की मुलाकात
पंजाब : 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी