रांची, 18 मई . रांची और आसपास के इलाकों में धूप के साथ बादल छाने की वजह से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली. रविवार को रांची में धूप के साथ बादल भी छाए रहे. इस वजह से गर्मी का विशेष अनुभव नहीं हुआ. हालांकि बीच-बीच में धूप निकलने से गर्मी महसूस हई.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. इससे तापमान में कमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने 19 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 20 मई के लिए भी है. राज्य के पलामू में तापमान बढ़कर 43 डिग्री को पार कर गया है. वहीं गढवा, गुमला, गोड्डा और छत्र जिले में तापमान 40 या 40 डिग्री कप पर कर गया है.
रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, जमशेदपुर में 38, डालटेनगंज में 43.8, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम्हारा मूड क्यों खराब है
मोतिहारी के रवि यादव ने तलवारबाजी में जीता कांस्य पदक
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण के लोगों को दी 37 योजनाओं की सौगात
विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजना स्वागत योग्य कदम : महबूबा मुफ्ती
19 मई से पहले इन राशियो पर माता काली हो सकते है क्रोधित