ओवैसी ने कहा-सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून को हम मुसलमान समुदाय नहीं मानेंगे
पटना, 3 मई . राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में आज शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने रैली निकालकर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया. इस मौके पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज जिले के बहादुरगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून को मुसलमान समुदाय नहीं मानेगा.
ओवैसी ने कहा कि देशभर के मंदिर कमिटियों में जिस तरह से एक भी मुसलमान नहीं है, उसी तरह वक्फ की कमेटियों में भी गैर मुस्लिम नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार ने इस कानून को जैसे तैसे तैयार कर एक समुदाय का हक को छीनने का प्रयास किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में वक्फ संशोधन कानून का समर्थन करने वाले को सबक सिखाएं. इस दौरान पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंक पोषित पाकिस्तान को सबक सिखाए और आतंक को समाप्त करने का काम करें.
अररिया जीरो माइल स्थित मिल्लिया कॉलेज परिसर में सभा हुई. इस दौरान विभिन्न मुस्लिम संगठनों के उलेमाओं के अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम, जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक जाकिर अनवर सहित अलग-अलग राजनीतिक दलों के सैकड़ों नेता और हजारों लोग शामिल हुए. वक्फ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग जीरोमाइल के मिल्लिया कॉलेज से सुभाष स्टेडियम पहुंचे जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मधेपुरा में भी इस कानून को लेकर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अचानक मंच टूट गया, जिससे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सहित कई नेता घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
शकरकंद के पत्तों की चाय बनाकर पीयें, परिणाम जानकर हैरान हो जाएंगे
राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात! राजस्थान के लाखों परिवारों को मिलेगा पक्का घर, 6 साल के इंतज़ार के बाद पूरा होगा अपने घर का सपना
क्या आपके शरीर का पाचन तंत्र अक्सर ख़राब रहता है? नसों में गैस बनने के बाद इन क्षेत्रों में दर्द होने लगता है और समग्र स्वास्थ्य बिगड़ जाता…
बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं 'राम-राम' और 'राधे-राधे' शब्द, डॉक्टर भी हैरान' 〥
Health Tips- इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए पान, जानिए इसकी वजह