शिवपुरी, 27 मई . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदरवास थाना क्षेत्र में अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रतित होकर पलट गई. इस हादसे में बस के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, बस महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी और उसमें 60 लोग सवार थे. सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में काम करते हैं और अपने घर जा रहे थे. बस सोमवार सुबह पुणे से निकली थी. शाम करीब साढ़े चार बजे बदरवास थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और इसी दौरान एक गाय बस के सामने आ गई. गाय को बचाने में बस रेलिंग से टकराते हुए 200 मीटर घिसटती गई. इसके बाद रेलिंग तोड़कर पलट गई. गाय की भी वहीं मौत हो गई.
हादसे के बाद कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. क्रेन बुलाकर बस को सीधा किया गया, तब जाकर एक 35 वर्षीय युवक का शव निकाला गया. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
तोमर
You may also like
Mango Matcha Recipe : गर्मियों में ट्रेंड कर रहा है यह अनोखा और रिफ्रेशिंग ड्रिंक
Modi Cabinet Decisions : खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ी, किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी, जानिए मोदी कैबिनेट के अन्य फैसले
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
रेवाड़ी के गांव बोडिया कमालपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार