मीरजापुर, 5 मई . पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर खंभा नंबर 164/28-26 के समीप सोमवार को एक 38 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की सूचना डगमगपुर स्टेशन मास्टर ने पड़री पुलिस को मेमो के जरिए दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका नीले रंग की साड़ी पहने हुई थी, गले में काला धागा और पैरों में पायल मौजूद है.
फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित
जबलपुर के ग्राम रिंवझा में भागवत कथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः टेक्सटाइल सेक्टर को नई उड़ान देने विकसित हो रहा रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी पार्क