– मंगलवार को राज्य सरकार की कार्यान्वित केंद्रीय योजना की समीक्षा करेंगे- अम्बिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर, 12 मई . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार रात विमान से रायपुर पहुंचे. यहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रायपुर विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह 10 बजे नया रायपुर सचिवालय में राज्य सरकार की कार्यान्वित केंद्रीय योजना की समीक्षा करेंगे. इसके पहले वे सचिवालय के क्षेत्र में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद वे अम्बिकापुर में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में होगा. इस दौरान मुख्य तिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री शिवराज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज अंबिकापुर में 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे.इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
13 मई से 4 राशियों को मिलेगी हर दुख से आजादी, माँ लक्ष्मी पधार रही इनके घर
यह है भारत का ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं 'चॉकलेट',जरूर जाने
सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत….
Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड में नहीं, बनना चाहती हैं एक सफल उद्यमी
आज का वृषभ राशिफल, 13 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर विवाद से रहें दूर, नारायण कवच का करें पाठ