नई दिल्ली, 5 मई . देश के नये केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख की नियुक्ति को लेकर शनिवार को राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अहम बैठक हुईै. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए.
सूत्रों के अनुसार बैठक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर विचार-विमर्श से जुड़ी उच्चस्तरीय चयन समिति के कामकाज से जुड़ी है. वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल इस वर्ष 25 मई को समाप्त हो रहा है. उल्लेखनीय है कि निदेशक का कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित है. सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में निर्देश दिया था कि छह महीने से अधिक सेवा शेष रहने वाले अधिकारी ही इसके पात्र होंगे.
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की त्रिस्तरीय समिति की सहमति आवश्यक होती है. नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और लोकपाल कानून के तहत तय की जाती है. विपक्ष का नेता नहीं होने की स्थिति में लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता इसमें शामिल होते हैं.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सड़क पर पड़ी इन चीजों को लांघने से होता है बुरा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी 〥
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित 〥
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में तनावपूर्ण दृश्य दर्शकों को बांधते हैं
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग 〥
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह, घर में लगाते ही होगी धनवर्षा 〥