रांची, 19 मई . कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में हुई है. मृतक जमीन का कारोबार करता था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जमीन विवाद मे उसकी हत्या की गयी है.
पुलिस के अनुसार वारदात के वक्त रमेश अपने घर में मौजूद था, तभी अज्ञात अपराधी घर में घुसे और रमेश पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में रमेश बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये.
राजधानी में हुई हत्या की इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
महाराष्ट्र : नासिक में खरीफ सीजन को लेकर कृषि मंत्री माणिक राव कोकाटे ने की अहम बैठक
सरकारी शिष्टमंडल के चयन में सरकार ने तोड़ी संसदीय परंपराएं : पृथ्वीराज चव्हाण
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करना बहुत जरूरी : प्यारे जिया खान
Hanumangarh में पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबित, मुख्यालय छोड़ने की मनाही
झुंझुनूं के दो जवानों की हार्ट अटैक से हुई दर्दनाक मौत! पूरे इलाके में छाया मातम, सैन्य सम्मान के साथ दी विदाई